Monday, August 31, 2015

[Mahagunpuram] फ्लश (STP) के पानी मे सुधार के लिए



दिनाँक 31 अगस्त 2015

सेवा मे,

श्रीमान अनिल जैन, सहायक प्रवंधक
डी आर बिल्डवेल / महागुन
महागुनपुरम
गाज़ियाबाद

महोदय ,

आप को विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए, एक ऐसी बुनयादी समस्या से अवगत करना चाहता हूँ, जिसके चलते हम सभी निवासियो के स्वास्थ से अक्सर खिलवाड़ होता आ रहा है।

आज 2 साल के बाद भी हम सभी को WC-टॉयलेट मे फ्लश के माध्यम से अक्सर बदबूदार और जहरीला कीटाणु युक्त पानी मिल रहा है,  इस तरह के पानी की आपूर्ति भविष्य मे किसी के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डाल सकता है और साथ ही साथ इस गंदे पानी के चलते हम सभी को मानसिक प्रताड़ना का सामना भी करना पड़ रहा है।

इस प्रकार के सड़े हुए पानी से यु टी आई और त्वचा सबंधी बीमारी इत्यादि भी हो सकती है।

इस समस्या से पूरी तरह से हम सभी निवासियो को निजात दिला कर , हम सभी को स्वस्थ वातावरण मे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे।

अत्यंत दुख़दायी होता है, जब किसी के स्वास्थ के साथ कोई भी संस्था पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन नहीं करती है।

अंत मे पुनः आप से विनती करूँगा, कृपया इस समस्या से पूर्णरूप से निजात दिलाने की कृपा करे और उम्मीद करूँगा आगे से इस समस्या की पुनरावृत्ति नही होगी।

धन्यवाद

भवदीय
गौरव द्विवेदी
1650- गंगा (Resident)
मोबाइल फ़ोन: 9711166769

प्रतिलिप- अध्यक्ष MP-AOA, आवश्यक कार्यवाही हेतु



__._,_.___

Posted by: Gaurav Dwivedi <ergauravdwivedi@gmail.com>


-------------AAAAAAAAAAA-----------------------





__,_._,___

No comments: