Sunday, August 21, 2016

[Mahagunpuram] Re: REQUEST FOR PROVIDING SEWER CONNECTION FOR MAHAGUNP UR AM, NH-24, MEHRAULI, GHA ZI ABAD – 201002, UTTAR PRAD ES H FROM MUNICIPAL CORPORATION OF GHAZIABAD (NAGAR NIG A M GHAZIABAD) / GHAZIABAD DEVELOPMENT AUTHORITY (GDA).

Sewer Connection meeting with GDA officials on 20 August 2016, as under :-

सूचनार्थ:

मित्रों,

कल दिनांक 20 अगस्त को RWA and AOA Federation, Ghaziabad ने Gaur Homes Society में एक सेमिनार रखा था। जिसमे गाजियाबाद के लगभग सभी AOA और RWA के प्रतिनिधियों को और मुख्य रूप से GDA के वरिष्ठ अधिकारीयों व् कुछ अन्य विभाग के लोगों को बुलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अभिभावक श्री तेजेन्द्र पाल त्यागी थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य societies की समस्या को सार्वजनिक मंच पर GDA के अधिकारीयों के समक्ष रखना था।

महागुणपुरम का प्रतिनिधित्व जिंदल जी और सौरभ बंसल जी ने किया। और मंच पर सीवेज की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया।

वहां पर बहुत कुछ कहा गया। कुछ मुख्य बिंदु निम्न हैं :-

1) घर बनाते समय व्यक्ति पानी निकास की व्यवस्था सबसे पहले करता है लेकिन GDA ने किस आधार पर बिना बुनियादी व्यवस्था के प्रोजेक्ट को अनुमति दी।

2) GDA में पिछले 6 साल से EDC के नाम पर 16 करोड़ रूपये से अधिक धन अकेले महागुनपुरम का जमा है। इसके अलावा पड़ोस की societies ने भी लगभग 35 करोड़ से ज्यादा धन EDC के नाम पर धन दे रखा है। कुल मिलाकर यह धन लगभग 50 करोड़ से ज्यादा है। GDA ने आज तक कोई संवेदनशीलता नही दिखाई है।

3) केवल consultant नियुक्त करने की प्रक्रिया दिखाई जोकि खाना पूर्ती के अलावा कुछ ख़ास प्रतीत नही होती। हम इससे सन्तुष्ट नही हैं।

4) GDA अगर सीवेज नही दे सकता तो हमारा व् पड़ोस की societies का पैसा वापस कर दे हम अपने आप इंतजाम कर लेंगे।

इसके अलावा बहुत सारी बातें दृढ़ता के साथ रखी गयी।

GDA की ओर से Town Planner श्री पाण्डेय जी ने बात को गंभीरता से लिया और भरोसा दिलाया कि वो अपने काम में तेजी लाएंगे।

हम आशान्वित हैं कि जरूर कुछ सकारात्मक कदम आगे बढ़ेंगे।

Team MP-AOA

------------------------------------
Posted by: anasee2162@yahoo.in
------------------------------------

-------------AAAAAAAAAAA-----------------------

------------------------------------

Yahoo Groups Links

<*> To visit your group on the web, go to:
http://groups.yahoo.com/group/MahagunpuramRWA/

<*> Your email settings:
Individual Email | Traditional

<*> To change settings online go to:
http://groups.yahoo.com/group/MahagunpuramRWA/join
(Yahoo! ID required)

<*> To change settings via email:
MahagunpuramRWA-digest@yahoogroups.com
MahagunpuramRWA-fullfeatured@yahoogroups.com

<*> To unsubscribe from this group, send an email to:
MahagunpuramRWA-unsubscribe@yahoogroups.com

<*> Your use of Yahoo Groups is subject to:
https://info.yahoo.com/legal/us/yahoo/utos/terms/

No comments: