Monday, June 7, 2010

Metro Phase II: 7 Metro Stations From Dilshad Garden to Ghaziabad Bus Adda


 Guys,

We are getting miscelleneous news regarding Ghazaibad Metro Phase II. Some soureces says thst it is pending due to budget  scarcity, while other claims that it will be started soon.

Can somebody having reliable source in DMRC share some insight, then it would be great.

Below is another piece of knowledge, which depict positive 
-------------------------------------------------------
मेट्रो सेकेंड फेज में दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे के बीच सात स्टेशन बनेंगे। इसके लिए डीएमआरसी को डीपीआर बनाने के लिए जीडीए 80 लाख रुपये दे चुका है। 30 मई तक डीएमआरसी ने डीपीआर देने का संकेत दिया है। वैशाली तक पहले फेज में मेट्रो आ जाने के बाद दूसरे फेज को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। जीडीए डीएमआरसी को डीपीआर के लिए 80 लाख रुपये दे चुका है। करीब 9.5 किलोमीटर लंबी लाइन पर चौदह सौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार हर 1.5़ किलोमीटर पर एक स्टेशन बनाया जाएगा। हालांकि स्टेशन का स्थान तय नहीं हुआ है। लाइन पर सात स्टेशन बनने की संभावना है। जीडीए उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस रूट पर करीब चौदह सौ करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। फंड की व्यवस्था करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रस्ताव में फाइनेंसियल इंस्टीटयूट से ऋण लेने का उल्लेख किया जाएगा। एक सप्ताह में डीपीआर ग्रेटर नोएडा : नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो लाने का रास्ता एक सप्ताह में साफ हो जाएगा। बुधवार को प्राधिकरण अधिकारियों व डीएमआरसी की प्राधिकरण कार्यालय में बैठक हुई। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को लेकर चर्चा हुई। डीएमआरसी के अधिकारियों ने 27 मई तक डीपीआर तैयार कर प्राधिकरण को सौंपने की बात कही। प्राधिकरण के अधिकारी निर्माण पर खर्च होने वाले बजट पर चर्चा करेंगे।

---------------------------------------------
Source: http://blog.propertynice.com
---------------------------------------------

No comments: