प्रमुख संवाददाता
नोएडा॥ शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब मेट्रो का सफर सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से नोएडा-इंदिरापुरम बॉर्डर तक होगा। सात किलोमीटर लंबे इस रूट का आखिरी स्टेशन एनएच-24 के पास होगा। इस रूट का सर्वे पूरा हो गया है। डीएमआरसी के डायरेक्टर (इन्फ्रास्ट्रक्चर) एस. डी. शर्मा ने बताया कि डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) 15 मार्च तक अथॉरिटी में जमा हो जाएगी। इस तरह नोएडा एंट्री पॉइंट में न्यू अशोक नगर से लेकर एनएच-24 तक मेट्रो आधे रिंग रेलवे का रूप ले लेगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इस रूट की कुल लंबाई करीब 14 किमी के करीब होगी। सिटी सेंटर से नोएडा-इंदिरापुरम बॉर्डर तक 5 नए स्टेशन प्रस्तावित हैं। हालांकि फाइनल डीपीआर के समय इसमें फेरबदल संभव है। बता दें कि अथॉरिटी ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर के लिए डीएमआरसी को लगभग 28 लाख रुपये दिए थे।
5 स्टेशन होंगे इस रूट पर
नोएडा अथॉरिटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा अथॉरिटी ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-62 में एनएच-24 तक मेट्रो रूट को बढ़ाने का प्रस्ताव पिछले साल पारित किया था। अथॉरिटी अफसर चाह रहे हैं कि कालिंदी कुंज से बॉटैनिकल गार्डन तक के रूट के निर्माण कार्य के साथ इस रूट पर भी एमओयू साइन हो जाएं। अथॉरिटी और डीएमआरसी के संयुक्त सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर 5 स्टेशन होंगे। ये सेक्टर-52, सेक्टर-61 (साईं मंदिर के पास), सेक्टर-60 ( मामूरा चौक के पास), सेक्टर-62 (फोर्टिस हॉस्पिटल के पास) व मॉडल टाऊन चौकी ( एनएच-24 के पास) पर प्रस्तावित किए गए हैं। इन स्टेशनों की लोकेशन में थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।
नोएडा॥ शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब मेट्रो का सफर सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से नोएडा-इंदिरापुरम बॉर्डर तक होगा। सात किलोमीटर लंबे इस रूट का आखिरी स्टेशन एनएच-24 के पास होगा। इस रूट का सर्वे पूरा हो गया है। डीएमआरसी के डायरेक्टर (इन्फ्रास्ट्रक्चर) एस. डी. शर्मा ने बताया कि डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) 15 मार्च तक अथॉरिटी में जमा हो जाएगी। इस तरह नोएडा एंट्री पॉइंट में न्यू अशोक नगर से लेकर एनएच-24 तक मेट्रो आधे रिंग रेलवे का रूप ले लेगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इस रूट की कुल लंबाई करीब 14 किमी के करीब होगी। सिटी सेंटर से नोएडा-इंदिरापुरम बॉर्डर तक 5 नए स्टेशन प्रस्तावित हैं। हालांकि फाइनल डीपीआर के समय इसमें फेरबदल संभव है। बता दें कि अथॉरिटी ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर के लिए डीएमआरसी को लगभग 28 लाख रुपये दिए थे।
5 स्टेशन होंगे इस रूट पर
नोएडा अथॉरिटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा अथॉरिटी ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-62 में एनएच-24 तक मेट्रो रूट को बढ़ाने का प्रस्ताव पिछले साल पारित किया था। अथॉरिटी अफसर चाह रहे हैं कि कालिंदी कुंज से बॉटैनिकल गार्डन तक के रूट के निर्माण कार्य के साथ इस रूट पर भी एमओयू साइन हो जाएं। अथॉरिटी और डीएमआरसी के संयुक्त सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर 5 स्टेशन होंगे। ये सेक्टर-52, सेक्टर-61 (साईं मंदिर के पास), सेक्टर-60 ( मामूरा चौक के पास), सेक्टर-62 (फोर्टिस हॉस्पिटल के पास) व मॉडल टाऊन चौकी ( एनएच-24 के पास) पर प्रस्तावित किए गए हैं। इन स्टेशनों की लोकेशन में थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।
--
3 comments:
What about vaishali to Indirapuram?
WHAT ABOUT VAISHALI TO MEHRAULI VIA INDIRAPURAM?
Guys.. don't be excited.. till the time you see the first run. Its all in paper and this is India :)
Sometime, I feel these all news are spread by brokers, whenever they need to recharge buyers :D
Post a Comment