Thursday, February 28, 2013

[Mahagunpuram] Another news on NH 24 widening [1 Attachment]

[Attachment(s) from Rahul Tiwari included below]

यूपी गेट से डासना तक छह लेन होगा एनएच-24
अशोक ओझा, गाजियाबाद यूपी गेट से डासना तक राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की चौड़ाई बढ़ाने की स्वीकृति केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने दे दी है। अब जल्द ही लोगों को राजमार्ग पर जाम से निजात मिलेगी। बता दें कि दैनिक जागरण 10 जनवरी से चौड़ा कराना है एनएच 24 व 58 शीर्षक से अभियान चला रहा है। अभियान का ही असर था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजनाथ सिंह ने तीन बार इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री पर आश्वासनों की घुट्टी पिलाने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर नाराजगी जताई थी और कहा था कि केंद्र सरकार सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ा सकती तो वह सड़क उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दे। प्रदेश सरकार खुद सड़की की चौड़ाई बढ़ा देगी। इस मुद्दे पर 9 फरवरी को गाजियाबाद आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया था। धरने को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजनाथ सिंह ने भी संबोधित किया था। उन्होंने राजमार्गो की चौड़ाई न बढ़ाए जाने पर चिंता जताई थी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने एनएच 24 को यूपी गेट से डासना तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि अब इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य लोक निर्माण विभाग का राष्ट्रीय राजमार्ग खंड जल्द शुरू करेगा। उधर, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के राजमार्ग विस्तार के डायरेक्टर जनरल कार्यालय के अधीक्षण अभियंता टीटी नेगी ने लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश के एमओयू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंिडग) में तय हुआ है कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग यूपी गेट से डासना तक सड़की की चौड़ाई बढ़ाने के अलावा राजमार्ग के किनारे व्यावसायिक एवं रियल इस्टेट विकसित करने के लिए भी कार्य करेगा। राजमार्ग को छह लेन बनाने और अंडर पास बनाने के लिए लोकनिर्माण विभाग नया टेंडर जारी करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करेगा। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही अंडर पास का निर्माण भी किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग जल्द ही एनएच-24 के यूपी गेट से डासना तक के 20 किलोमीटर मार्ग को चार से छह लेन करने के लिए टेंडर आमंत्रित करेगा।

Attachment(s) from Rahul Tiwari

1 of 1 Photo(s)


__._,_.___


-------------AAAAAAAAAAA-----------------------




Your email settings: Individual Email|Traditional
Change settings via the Web (Yahoo! ID required)
Change settings via email: Switch delivery to Daily Digest | Switch to Fully Featured
Visit Your Group | Yahoo! Groups Terms of Use | Unsubscribe

__,_._,___

No comments: