Tuesday, December 30, 2014

Re: [Mahagunpuram] Kuch Updates




Dear,

As per AOA there is no use of working with current security.  but my WILL does not allow to let the things going on AS SUCH . We call the Security supervisor and listen to his problem. after talking to Mr jain we came to know that Tommorrow is meeting to finalise the new Security. I dont understand why these thing are not shared with Mr Tanveerji and his team. SECURITY IS THE TOP MOST PRIORITY. I DONT UNDERSTAND WHY IT HAD BEEN TAKEN SO CASUAL.  I HUMBLY REQUEST  AOA TO PLS UP DATE THE CURRENT STATUS IN THIS REGARD.

 I AM SORRY TANVEERJI I HAD START WORKING WITHOUT YOUR PERMISSION AS YOU WAS  OUT OF STATION

regards r.p


On Tuesday, December 30, 2014 9:26 PM, "Gaurav Dwivedi ergauravdwivedi@gmail.com [MahagunpuramRWA]" <MahagunpuramRWA@yahoogroups.com> wrote:


 
आज हम कुछ रेसिडेंट्स ने श्री जैन (from Mahagun) से मुलाकात की और उन्होंने हम लोगो को कुछ बातो से अवगत कराया जिनमे मुख्यतः;
1.सिक्यूरिटी : बिल्डर ने इस बार भी नयी एजेंसी का सुझाव दिया है (निम्बस) इस एजेंसी को पिछली बार भी शायद सुझाया गया था। इस बार भी हम लोगो को ही चुनाव करना है। इसके चुनाव के लिए मीटिंग भी बहुत ही जल्द AOA के साथ हो सकती है।अगर कोई व्यक्ति अपनी कोई टीम सुझाएगा तो बिल्डर उस पर भी विचार कर सकता है पिछली बार की तरह।
लेकिन ग्रुप 4 के केस मे बजट का इशू है और कुछ गार्ड कम करने पड़ सकते है।
2. PNG के कार्य के लिए हर तरह का सपोर्ट देने को तैयार है।
3.सीवर के पानी के लिए भी रेलवे क्रासिंग से लगा हुआ एक नाले का प्रावधान किया जा रहा है जिसके लिए GDA से बात हो रही है और संभवता कुछ महीनो मे इसका अप्रूवल हो जायेगा और वह हम लोगो की सोसाइटी के लिए एक लाइफ लाइन हो सकती है।
4. लिफ्ट के अंदर लगने वाली रोड्स वगैरा का आर्डर वेंडर को दिया जा चुका है और बहुत ही जल्द यह कार्य भी हो जायेगा।
Regards
Gaurav D
09711166769




__._,_.___

Posted by: Raghu Pal Singh <singhraghupal@yahoo.com>


-------------AAAAAAAAAAA-----------------------





__,_._,___

No comments: