Omg
On Sat, 10 Oct 2020 at 17:51, sunil_tellsus@yahoo.com [MahagunpuramRWA]<MahagunpuramRWA@yahoogroups.com> wrote:This is scary. I hope you get you flat and remaining dues back soon.
ThanksSent from my iPhoneOn Oct 10, 2020, at 4:56 AM, Babu ram Bhardwaj baburambhardwaj@yahoo.com [MahagunpuramRWA] <MahagunpuramRWA@yahoogroups.com> wrote:नमस्कार साथियों,
मेरा नाम बाबू राम भारद्वाज है। मैं पिचोलिया गांव डिस्ट्रिक्ट करनाल का स्थाई निवासी हूं ।मेरा महागुणपुरम कावेरी टावर में 1466 नंबर फ्लैट है । मुझे यह अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे फ्लैट पर रोहित यादव मोबाइल नंबर 93115 08383 ने कब्जा कर लिया है। कब्जा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे जनवरी 2020 से अब तक (10 महीने) ₹1 भी किराए के रूप में नहीं मिला है और ना ही रोहित यादव फ्लैट खाली करने की कोई तारीख बता रहे हैं।
मेरा यह फ्लैट श्री अनुराग जो प्रॉपर्टी ब्रोकर है के द्वारा किराए पर चढ़ाया गया था जब मैं उनसे इस बारे में बात करता हूं तो कहते हैं कि मैं तुम्हारी कुछ मदद नहीं कर सकता क्योंकि यह फ्लैट मैंने श्री योगेंद्र चौधरी जो महागुणपुरम सोसाइटी के प्रधान हैं, उनके कहने पर रोहित यादव को किराए पर दिया था।
18 सितंबर 2020 को मैं अपने पांच मित्रों सहित रोहित यादव और योगेंद्र चौधरी को मिलने के लिए महागुणपुरम सोसाइटी में आया लेकिन रोहित यादव जानबूझकर छिप गया और फिर मैंने अपने मित्रों सहित श्री योगेंद्र चौधरी से मुलाकात की।श्री योगेंद्र चौधरी मेरे फ्लैट के प्रॉब्लम के बारे में पहले से ही जानते थे और उन्होंने हमारी पहुंचते ही कहा कि फ्लैट किसका है मैंने कहा सर मेरा है।फिर उन्होंने कहा कि तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारा पाई पाई चुकता करवा दूंगा और फ्लैट भी खाली करवा दूंगा।उन्होंने आश्वासन दिया कि 5 अक्टूबर 2020 तक रेंट का हाफ पेमेंट करवा दूंगा और 20 अक्टूबर 2020 तक बाकी बचा हुआ 50% आपको मिल जाएगा और फ्लैट नवंबर अंत तक आपका फ्लैट खाली हो जाएगा।और फिर श्री योगेंद्र ने आगे कहा कि अगर आपको यह स्टेटमेंट लिखित में भी चाहिए तो मैं अनुराग के हाथों एक-दो दिन में व्हाट्सएप करवा दूंगा। और उन्होंने कहा कि तुम निश्चिंत होकर घर जाओ ।इस मीटिंग में मेरे पांच मित्रों के अलावा श्री अनुराग (प्रॉपर्टी ब्रोकर) भी मौजूद थे।मेरे पांच मित्रों के नाम इस प्रकार है: 1)श्री गजराज सिंह 2) श्री विकास आहूजा 3) श्री पुनीत शुक्ला 4) श्री संदीप कुमार & 5) श्री सुमित कुमार (पुलिस) ।
मुझे अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अब श्री योगेंद्र चौधरी अपने वादे, अपने दिए हुए आश्वासन से मुकर गए । और कह रहे हैं कि आप खुद ही अपना प्रॉब्लम हैंडल करो हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ।
मेंटेनेंस मैनेजमेंट भी फ्लैट के कब्जे में रोहित यादव के साथ मिला हुआ है क्योंकि ना तो मुझे मेरे फ्लैट की ओवरड्यू पेमेंट के बारे में पता चलता है और ना ही मेरे को टाइम टू टाइम कोई इंफॉर्मेशन शेयर किए जाते हैं यहां तक कि मेरे फ्लैट का 18000 से 20000 तक का मेंटेनेंस ओवरड्यू खड़ा होने के बावजूद भी मेरे फ्लैट का बिजली का कनेक्शन नहीं काटा गया ।क्योंकि मुझे अब तक इनकी तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिला इसलिए मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहा हूं और अगर मेरे साथ कुछ ऐसा होता है तो इसके जिम्मेदार यह लोग होंगे । यह पत्र मैं इसलिए सार्वजनिक कर रहा हूं ताकि आगे किसी भाई बहन के साथ ऐसी घटना ना घटे और मैं आप सब से सहयोग और इंसाफ की अपेक्षा रखता हूं ।
भवदीय,बाबू राम भारद्वाजफ्लैट नं 1466
कावेरी टावर
मो नंबर :7015928822
__._,_.___
Posted by: mamta vashishtha <mamtavashishtha@yahoo.com>
-------------AAAAAAAAAAA-----------------------
__,_._,___
1 comment:
Top 10 Casinos with Casino Games Near Me - Mapyro
The best 원주 출장안마 casinos in 하남 출장안마 the 세종특별자치 출장안마 United States. 김포 출장샵 The top 10 casinos in the 영주 출장샵 world. A complete guide to gambling in the United States.
Post a Comment