Friday, July 22, 2011

Ghaziabad Metro Update: Phase 2 : Dilshad Garden - Mohan Nagar

Friends,
Another good news for Ghaziabad City development.
After, Metro running till Vaishali, GDA has speed up the 2nd phase work to extend Dilshad Garden metro till Mohan Nagar.
Although Mohan Nagar is in a different part of the city. But at least this is going to be a great positive step for Metro getting closer to Mahagunpuram.

[Click to zoom and read]





मोहन नगर तक मेट्रो को लाने की कवायद शुरू
13 Jul 2011, 0400 hrs IST
Navbharat Times - मोहन नगर तक मेट्रो को लाने की कवायद शुरू
प्रमुख संवाददाता ॥ जीडीए
गाजियाबाद में मेट्रो के सेकंड फेज शुरू होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सेकंड फेज में मेट्रो रेल को दिलशाद गार्डन से मोहन नगर तक लाने की योजना है। मंगलवार को जीडीए की बोर्ड बैठक में यह तय किया गया कि सेकंड फेज के खर्च में जीडीए के साथ - साथ उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम और उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की हिस्सेदारी तय की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विभागों का शेयर तय किया जाएगा। यह जानकारी यूपी के अडिशनल कैबिनेट सेके्रट्री रवींद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
मंगलवार को जीडीए की बोर्ड बैठक हुई , जिसकी अध्यक्षता यूपी के अडिशनल कैबिनेट सेके्रट्री रवींद्र सिंह ने की। वह आवास विभाग के प्रमुख सचिव भी हैं। इस बैठक में जीडीए के उपाध्यक्ष एन . के . चौधरी , डीएम शशि भूषण लाल समेत कई अधिकारी और जीडीए बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे। रवींद्र सिंह ने बताया कि सेकंड फेज में मेट्रो को दिलशाद गार्डन से अर्थला ( मोहन नगर ) तक लाने की योजना है। डीएमआरसी ने 7.31 किलोमीटर और छह स्टेशनों वाली इस प्रोजेक्ट की लागत 1282 करोड़ रुपये बताई है। फंडिंग पैटर्न के अनुसार इस प्रोेजेक्ट के लिए भारत सरकार 275 करोड़ रुपये और डीएमआरसी 192 करोड़ रुपये देगा जबकि जीडीए को 815 करोड़ रुपये देने होंगे। बोर्ड बैठक में तय हुआ कि शासन से जीडीए के खर्च में यूपीएसआईडीसी और आवास विकास परिषद की हिस्सेदारी तय करने की गुजारिश की जाएगी। 

1 comment:

akhil said...

its gud news as now metro will be only 11 Kms far from mahagunpuram. which means 20 Mins drive from metro station to Mahagunpuram..in future that line can be extended to Mahagunpuram :)

Cheers